ब्रिस्बेन। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के बाद अब उनके धुरंधर विकेटकीपर-बल्लेबाज व टीम के उपकप्तान सरफराज अहमद भी दौरा छोड़कर घर वापस लौट गए हैं। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज का आगाज होना है।
दरअसल, सरफराज अहमद की मां की तबीयत खराब है और वो आइसीयू में हैं। सरफराज अपनी मां के पास रहने के लिए पाकिस्तान लौट गए हैं। पाकिस्तान के लिए ये लगातार दूसरा झटका इसलिए है क्योंकि कुछ ही दिन पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान भी अपनी माता के निधन पर वापस पाकिस्तान लौट गए थे।
सरफराज के स्वदेश लौटने के बाद अब पहले वनडे मैच में मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और अगर सरफराज नहीं लौटे तो रिजवान पूरी सीरीज में उनकी जगह ले सकते हैं। टीम के कप्तान अजहर अली ने इसको लेकर आज कहा, ‘कल जाहिर तौर पर हमको सरफराज की कमी महसूस होगी। उम्मीद करेंगे कि वो वापस आएं, फिलहाल की बात करें, तो वो यहां मौजूद नहीं हैं।