हर्षवर्धन ने किया आजाद मार्केट फ्लाई ओवर का निरीक्षण

harsनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आजाद मॉर्केट के पास बन रहे फ्लाईओवर निर्माण का जायजा लिया। इस प्रोजेक्ट की स्थिति जानने के लिये यह उनका चौथा दौरा था। निरीक्षण के बाद हर्षवर्धन ने बताया कि यह फ्लाईओवर लगभग 2 किलोमीटर लम्बा है जो फिल्मीस्तान से शुरू होकर तीस हजारी कोर्ट तक बन रहा है। इसमें डीसीएम चौक के पास चढ़ने-उतरने का मार्ग जोड़ा गया है और इसी प्रकार बर्फखाना चौक पर भी पुल पर चढ़ने-उतरने का मार्ग बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में विभिन्न कारणों के चलते इस पुल का निर्माण कार्य रुक गया था लेकिन अब यह तेजी चल रहा है। क्षेत्र में रेलवे से जुड़े कार्यों में भी प्रगति आयी है। वन विभाग द्वारा पेड़ों को स्थानांतरित करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने पानी की लाइनें शिफ्ट करने के आदेश भी दे दिये हैं। इस दौरान दिल्ली नगर निगम, रेलवे, दिल्ली जल बोर्ड, डूसिब, वन विभाग, दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनडीपीएल, बीएसईएस तथा दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment