कांग्रेस द्वारा कराये गये विकास कार्यों का श्रेय लेना छोड़े भाजपा : मनोज यादव

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित रामपुरा अण्डरब्रिज जनता के लिए तो खोल दिया गया, लेकिन इससे जुड़ा राजनीतिक विवाद शान्त होने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि अपने निर्माण की शुरूआत से ही यह अण्डरब्रिज चर्चा में रहा है। पहले निर्माण स्थल के पास स्थित दुकानदारों द्वारा कोर्ट चले जाने कारण, तो बाद में दिल्ली सरकार बदल जाने के कारण फण्ड की देरी से कार्य बाधित होने के कारण। अब जब पिछले दिनों इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया गया और ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है, तब भी इसको लेकर नेताओं की जुबानी जंग जारी है। पिछले दिनों ट्टजनमत की पुकार’ से बातचीत में उक्त अण्डरब्रिज के निर्माण के समय क्षेत्र के निगम पार्षद रहे कांग्रेस नेता मनोज यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर इस अण्डरब्रिज के निर्माण का श्रेय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा उक्त अण्डरब्रिज का शिलान्यास किये जाने को अनुचित और राजनीति में शुचिता का उल्लंघन बताया। बकौल मनोज यादव ट्टट्टइस अण्डरब्रिज का निर्माण कार्य मैंने रामपुरा से पार्षद रहते नवम्बर 2011 में शुरू करवाया था। इसका शिलान्यास निर्वतमान केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल व क्षेत्रीय विधायक अनिल भारद्वाज के करकमलों से हुआ था। उस समय निर्माण स्थल पर डीडीए की दुकानें थीं। दुकान तोड़ने के विरोध में दुकानदार न्यायालय चले गये, जिसके कारण डेढ़ वर्ष का विलंब हुआ। उनको दूसरी जगह दुकानें मिलने के बाद पुनः काम शुरू हुआ। 2013 में विधानसभा के चुनाव हुए, जिसमें दिल्ली में कांग्रेस की जगह ट्टआप’ की सरकार बनी जिसने समय पर नगर निगम को ब्रिज निर्माण की राशि जारी नहीं की, जिस कारण परियोजना में एक बार फिर देरी हुई, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने जनहित में आंदोलन का निर्णय लिया और कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में रामपुरा निगम पार्षद गीता मनोज यादव व अन्य ने लगातार 6 दिन धरना—प्रदर्शन किया। जिसके परिणामस्वरूप एमसीडी कमिश्नर ने कार्य में प्रगति लाने और जल्द से जल्द अण्डरब्रिज जनता को सौंपने का वायदा किया। इस प्रकार जनवरी 2017 में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेेस के निगम पार्षद ने अण्डरब्रिज खोल दिया, जहां वर्तमान में आवागमन जारी है। लेकिन दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बैठी भाजपा इस पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। पहले ही विधिवत रूप से शुरू किये जा चुके उक्त अण्डरब्रिज का उद्घाटन पिछले दिनों फिर से भाजपा ने अपने एक केन्द्रीय मंत्री से करवाया, जो सीधे भाजपा द्वारा निगम चुनाव के मद्देनजर सियासी लाभ लेने की ओर इशारा करता है।’’
कांग्रेस पार्टी में रामपुरा निगम वार्ड के पूर्व पार्षद मनोज यादव जनमत की पुकार से बात करते हुए भाजपा पर व्यंग्य कसा कि जनता सब देखती और समझती है। आप दूसरे के कार्य का श्रेय क्यों ले रहे हैं। रामपुरा वार्ड की जनता जानती है कि कौन वास्तविक है और कौन दिखावटी!

Share Button

Related posts

Leave a Comment