लीसेस्टर। लीसेस्टर क्लब ने मंगलवार देर रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, किंग पावर स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच में लीसेस्टर ने सेविला को 2-0 से मात दी और दोनों चरणों के औसत परिणाम के तहत 3-2 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। इस मुकाबले में लीसेस्टर के लिए दो गोल 27वें मिनट में वेस मोर्गन और 54वें मिनट में मार्क अलब्राइटन ने किया। इस मैच में सेविला को 80वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करने का अच्छा अवसर मिला था, लेकिन टीम इस अवसर का फायदा नहीं उठा पाई और हार गई। चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों में लीसेस्टर के अलावा बार्सिलोना, बायर्न म्यूनिख, बोरूसिया डार्टमंड, जुवेंतस और रियल मेड्रिड भी शामिल हैं।
चैम्पियंस लीग: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा लीसेस्टर
