भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मंत्रियों का जमावड़ा शुरू

भरतपुर। राजस्थान मे धौलपुर विधानसभा क्षेत्र मे 9 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए धौलपुर में मंत्रियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह के समर्थन में सामाजिक अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़,संगठन मंत्री भजन लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष बहादुर ङ्क्षसह त्यागी ने कई गांवो के साथ शहर में जनसंपर्क किया। इस उप चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेता जातिगत समीकरण बिठाने में लगे हैं। सगीर खान को वक्फ विकास परिषद का अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने रणनीतिक रूप से बढ़त हासिल की है क्योंकि अल्पसंख्यकों का झुकाव कांग्रेस की तरफ रहा है। उपचुनाव में सगीर खान को टिकिट नहीं दिया गया जिससे अल्पसंख्यकों की नाराजगी की पूरी आशंका थी। सगीर खान पिछली बार भाजपा की टिकिट पर बहुजन समाजवादी पार्टी के बी एल कुशवाह से चुनाव हार गये थे। कांग्रेस ने बनवारी लाल शर्मा को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है तथा उन्होंने आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने साथ कई गांवों एवं शहर में लोगों से जनसंपर्क किया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment