उप चुनाव: भाजपा, कांग्रेस व आप के प्रत्याशियों ने अंतिम दिन भरे पर्चे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुए राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ आवेदन करने के अंतिम दिन रामपुरा स्थित जिला पश्चिमी उपायुक्त कार्यालय परिसर पहुंची। अंतिम दिन ही आप, भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अलावा अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र भरा। भाजपा की ओर से पर्चा दाखिल करने वाले मन¨जदर सिंह सिरसा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। कांग्रेस की उम्मीदवार मीनाक्षी चंदीला के साथ पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी पहुंचे। आप की ओर से हरजीत सिंह ने नामांकन पत्र भरा। रामपुरा स्थित उपायुक्त कार्यालय परिसर में मंगलवार सुबह से ही हलचल शुरू हो गई थी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि को देखते हुए इस बात की पहले से ही संभावना थी कि सभी प्रत्याशी यहां पहुंचेंगे। सबसे पहले यहां आप के उम्मीदवार हरजीत सिंह ने नामांकन पत्र भरा। आम आदमी पार्टी की ओर से कुल नामांकन पत्र के कुल पांच सेट भरे गए। इनमें दो उनकी पत्नी रमनदीप कौर की ओर से दाखिल किए गए हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार मन¨जदर सिंह सिरसा की ओर से चार सेट भरे गए। इनमें दो उनकी पत्नी सत¨वदर कौर सिरसा की ओर से भरे गए हैं। लोक शक्ति पार्टी सेक्युलर की ओर से उत्तम कुमार ने भी इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर इकबाल सिंह नरूला ने भी यहां से पर्चा भरा है। हिंद कांग्रेस पार्टी की ओर से विनोद चोपड़ा यहां उम्मीदवार के तौर पर हैं। चौलेंजर्स पार्टी के उम्मीदवार डी दुर्गा प्रसाद ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक की ओर से ललित टाक ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीदवारों की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 24 मार्च तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इस सीट पर मतदान 9 अप्रैल हो होगा। मतगणना 13 अप्रैल हो होगी। प्रत्याशी- शैक्षणिक योग्यता मन¨जदर सिंह सिरसा: बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष हरजीत सिंह: बीकॉम पास मीनाक्षी चंदीला: बीए पास

Share Button

Related posts

Leave a Comment