हीरो, होंडा मोटरसाइकिल ने की आकर्षक छूट की पेशकश (अपडेट)

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटो कार्प तथा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भंडार को कम करने के लिये बीएस-तीन माडलों पर 12,500 रुपये तक की छूट की पेशकश की है। उच्चतम न्यायालय के ऐसे वाहनों की बिक्री और पंजीकरण एक अप्रैल से प्रतिबंधित करने के एक दिन बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। डीलरों के अनुसार बीएस-तीन वाहनों पर प्रतिबंध से कुल आठ लाख गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। इसमें 6.71 लाख दो पहिया वाहन हैं। फिलहाल प्रयास छूट देकर समयसीमा से पहले यथासंभव वाहनों को बेचना है। प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कार्प बीएस-तीन दोपहिया वाहनों पर 12,500 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। डीलरों के मुताबिक कंपनी अपने स्कूटर पर 12,500 रुपये, प्रीमियम बाइक पर 7,500 रुपये तथा शुरूआती स्तर के मोटरसाइकिलों पर 5,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रही है। दूसरी तरफ दूसरे पायदान पर आने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) बीएस-तीन स्कूटरों तथा मोटरसाइकिलों पर 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है। दोनों कंपनियों ने कहा कि पेशकश भंडार रहने या 31 मार्च तक के लिये है। फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स (एफएडीए) के निदेशक (अंतरराष्ट्रीय मामले) निकुंज सांघी ने कहा, उद्योग में अब तक इस तरह की छूट कभी सुनने को नहीं मिला। यह पूछे जाने पर कि शीर्ष अदालत के फैसले के मद्देनजर डीलर क्या कदम उठा रहे हैं, उन्होंने कहा, हमारा जोर समयसीमा से पहले यथासंभव अधिक से अधिक वाहनों को बेचने पर है। हमारे लोग संभावित ग्राहकों को कॉल कर रहे हैं और उन्हें छूट के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीलर समुदाय न्यायालय से भंडार निकालने के लिये समयसीमा बढ़ाये जाने के रूप में कुछ राहत मिलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब जोर जितना हो सके, ऐसे वाहनों की बिक्री पर है। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि लोगों का स्वास्थ्य विनिर्माताओं के वाणिज्यिक हित से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वाहन कंपनियां इस बात से पूरी तरह अवगत हैं कि उन्हें एक अप्रैल 2017 से केवल बीएस-4 मानकों वाले वाहनों का ही विनिर्माण करना है लेकिन इसके बावजूद वे स्वयं से कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment