MCD Election: भाजपा प्रत्येक वार्ड से तीन आवेदकों के नाम पर करेगी चर्चा

नई दिल्ली। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है, लेकिन भाजपा अपने प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं कर सकी है। अभी पार्टी प्रत्येक वार्ड से तीन-तीन मजबूत आवेदकों की सूची तैयार कर रही है। इसमें से किसी एक नाम पर चुनाव समिति की मुहर लगेगी।

भाजपा ने इस बार नए चेहरों के साथ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। मौजूदा पार्षदों को टिकट देने से मना कर दिया गया है। लेकिन, नए चेहरे ढूंढने में भाजपा नेताओं के पसीने छूटने लगे हैं। 30 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं। बुधवार को इसमें से तीन हजार के करीब गंभीर आवेदकों की सूची तैयारी की गई थी।

वहीं, बृहस्पतिवार को नेता प्रत्येक वार्ड से तीन मजबूत आवेदकों के नाम ढूढ़ने की कवायद करते रहे। जिला अध्यक्षों और सांसदों के साथ बैठक कर यह सूची तैयार की जा रही है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि शुक्रवार तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यदि संभव हुआ तो शुक्रवार देर रात प्रत्याशियों के नाम जारी भी कर दिए जाएंगे। लेकिन, यह इतना आसान नहीं है। इसलिए प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार या फिर रविवार को हो सकती है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि तीन नामों में से एक का चयन करने में सियासी समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा। प्रत्याशियों के चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व की ओर से अलग-अलग सर्वे भी कराए गए हैं। इसके बावजूद सांसदों और उस क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की राय ली जा रही है।

बताते हैं कि कई बड़े नेता अपने लोगों को टिकट दिलाना चाहते हैं। वहीं, कई राजनीतिक परिवार के सदस्य भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। इससे कई वार्डो में प्रत्याशी के चयन में दिक्कत आ सकती है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment