नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मांग करी कि वे अपने शहरी विकास मंत्री सत्येन्द्र जैन को अपने पद का दुरूपयोग करने, हवाला काॅंड में लिप्त होने तथा भ्रष्ट आचरण के लिए तुरन्त बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य का विषय है कि भ्रष्टाचार के मामलों में ’जीरो टोलरैन्स’ का दावा करने वाले अरविन्द केजरीवाल अब इतने भ्रष्ट मंत्री के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इतना ही नहीं शहरी विकास मंत्री के रूप में उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग किया। शहरी विकास मंत्री पिछले 2 सालों में शहर का विकास न करके अपने निजी विकास में लिप्त रहे। शहरी विकास मंत्री का दायित्व अनधिकृत कालोनियों को नियमित करवाने का होता है। नैतिक रूप से उन्हें इस विषय से दूर रहना चाहिए था, परन्तु उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। विपक्ष के नेता ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि वे अपने निजी लाभ के लिए 1639 अनधिकृत कालोनियों को ’जैसी हैं और जहां हैं’ के आधार पर नियमित करने के लिए लगे हुए थे, उन्होंने केन्द्र से 2008 के नोटिफिकेशन में संशोधन करने का आग्रह किया था ताकि दिल्ली सरकार अनधिकृत कालोनियों को नियमित कर सके। मंत्री जी ने यह सब प्रपंच इसलिए रचा क्योंकि उन्होंने हवाला पैसे से अनधिकृत रूप से इन कालोनियों में 200 बीघा जमीन खरीदी रखी थी। वे इस प्रयास में थे कि इन अनधिकृत कालोनियों में भूमि के दाम कहीं के कहीं पहुंचे और वे इसका भरपूर फायदा उठाएं। विजेन्द्र गुप्ता के अनुसार सत्येंद्र जैन द्वारा हवाला कारोबारियों की मदद से करोड़ों रूपयों का काला धन सफेद करने के मामले में आयकर विभाग द्वारा समन भेजकर 06 अप्रैल को विभाग के सामने प्रस्तुत होकर पूरे सबूत पेश करने की घटना ने यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। यह पार्टी भ्रष्टाचार दूर करने के स्थान पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे आगामी नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को हराकर अपने साथ किए गए धोखे का बदला अवश्य लें।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...