टिकट न मिलने से निराश आप कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास

नई दिल्ली। नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ता जा रहा है। मंगोलपुरी में शनिवार दोपहर एक पार्टी कार्यकर्ता सुरेन्द्र सेठी ने दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष और मंगोलपुरी विधायक राखी बिड़लान के कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और अस्पताल पहुंचाया। सेठी का आरोप है कि पार्टी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर नए चेहरों को टिकट बांटे हैं। इस मामले में पुलिस ने भी सेठी से पूछताछ की है। सेठी ने बताया कि वह आप से पिछले चार वर्षो से जुड़े हैं और सक्रिय तरीके से काम कर रहे है। उन्होंने वार्ड नंबर 54 से दावेदारी की थी। 12 अन्य कार्यकर्ताओं ने भी दावेदारी की। पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर नए चेहरे को टिकट दे दिया। जिसका उन्होंने इससे पहले नाम भी नहीं सुना है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता विधायक राखी बिड़लान के कार्यालय गए थे। जब उन्होंने विधायक से कार्यकर्ताओं को छोड़कर नए चेहरे के नाम को प्रत्याशी बनाने की सिफारिश करने का कारण पूछा और कहा कि हम सब पुराने वर्कर आत्महत्या कर लें क्या? इस पर विधायक ने कहा कि विधायक ने कहा कि जो करना है करो मुझे कोई मतलब नहीं। इसके बाद हताश होकर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। राखी बिड़लान से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment