नई दिल्ली। निगम चुनावों के नामांकन के आखिरी दिन उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को उम्मीदवार गाजेबाजे एवं समर्थकों की नारेबाजी के बीच नंद नगरी स्थित मंडलीय उपायुक्त कार्यालय में नामांकन के लिए पहुंचे। उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के लाव-लश्कर के चलते उपायुक्त कार्यालय एवं इसके आसपास की सड़कों पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही जिसे सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरी दिन होने के कारण नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही उपायुक्त कार्यालय के सामने उम्मीदवारों के समर्थकों का हुजूम दिखने लगा। ज्यादातर समर्थक अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव कार्यालयों से ही पैदल मार्च करते हुए नामांकन केन्द्र पहुंचे। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले नंदनगरी वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी भारत माहौर पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय में नामांकन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ढोल पर जमकर डांस किया और अपने प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। माहौर के समर्थकों ने पूरा रोड़ घेर लिया जिससे ट्रैफिक की आवाजाही में रूकावटें पैदा हुई। जिसके चलते पुलिस ने वाहनों की रूट में परिवर्तन कर दिया लेकिन उम्मीदवारों के समर्थकों के वाहनों से उपायुक्त कार्यालय के बाहर पार्किंग बन गई। इससे वाहनों ही नहीं बल्कि पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी हुई। चूंकि ट्रैफिक पुलिस ने यहां से गुजरने वाली बसों एवं अन्य वाहनों के रूट में परिवर्तन कर दिया। जिससे लोगों को नंदनगरी, हर्ष विहार, बैंक कॉलोनी मंडोली चुंगी,सुंदर नगरी,जीटीबी एन्क्लेव,जीटीबी अस्पताल तथा आसपास के इलाकों में पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन नामांकन के लिए आने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों ने लोगों को होने वाली इस परेशानी से कन्नी काट ली और केवल अपनी और पार्टियों की विशेषताओं का जिक्र किया। प्रीत विहार 20-ई वार्ड से आम आदमी पार्टी(आप) की उम्मीदवार मृदुला रस्तोगी ने कहा कि आप एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसे दिल्ली के लोगोें की चिंता है। उन्होंने कहा कि हम सरकार में भी अच्छा काम कर रहे हैं। निगम में आने पर भी जनहित के काम करेंगे। रस्तोगी ने ट्रैफिक जाम की समस्या पर कहा कि हमारे समर्थक पुलिस का सहयोग कर रहे हैं लेकिन एक ही दिन की बात है, कुछ देर बाद सब सही हो जाएगा। ईडीएमसी के सादतपुर वार्ड 62 से शिवसेना उम्मीदवार अनीता शर्मा ने कहा कि लोग हमें दिल्ली में कम करके आंक रहे हैं लेकिन चुनाव जीतने के लिए पार्टी की छत्रछाया कम लोगों के लिए किया गया काम ज्यादा मायने रखता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जब भाजपा एवं कांग्रेस लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी हैं तो हमारे लिए लोगों के बीच पहचान बनाने का सही मौका है। वहीं जनता कॉलोनी वार्ड 51-ए से सीपीआई के उम्मीदवार इकबाल हुसैन ने कहा कि हम लड़ने वाले लोग हैं। निगम चुनावों में जनता के दम पर हम जीत हसिल करेंगे। हुसैन ने कहा कि जनप्रतिनिधि चाहे अपने पद पर रहे या न रहे उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी हो। आईपी एक्सटेंशन के वार्ड ई-19 से कांग्रेस की उम्मीदवार गीता शर्मा ने दावा किया कि निगम में सत्ता विरोधी लहर में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं और वे उसे निगम में देखना चाहते हैं। वहीं लक्ष्मी नगर के किशनकुंज 13-ई वार्ड से भाजपा प्रत्याशी हिमांशी पांडेय ने कहा कि तीनों निगमों में भाजपा आयेगी। हम सुशासन के दम पर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनायेंगे।
Related posts
-
AAP छोड़ने वाले कैलाश गहलोत को BJP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने चुनाव संचालन समिति के सदस्य
नई दिल्ली : एक तरफ जहां आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आ रहे हैं. सभी... -
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम...