टिकट बंटवारे से नाराज एके वालिया ने तोड़ा कांग्रेस से नाता

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले ही कांग्रेस में खींचतान साफ दिखाई देने लगा है। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में विरोध के स्वर अब सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के कद्दावर नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक डॉ एके वालिया ने अपना इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वालिया निगम चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। खबर लिखे जाने तक इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।

वालिया शीला दीक्षित के कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं। वालिया शीला के काफी करीबी माने जाते हैं साथ ही दिल्ली कांग्रेस में इन्हें काफी कद्दावर नेता भी माना जाता है। लेकिन पिछले दो चुनाव में लगातार हार के बाद पार्टी ने इन्हें एक तरह से किनारे पर खड़ा कर दिया था।

इस्तीफे के बाद वालिया किस पार्टी में शामिल होंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है और इस बारे में अभी तक उन्होंने भी कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 27 मार्च से नामांकन शुरू हो गए हैं। नामांकन का आखरी तारीख 3 अप्रैल है। 8 मार्च तक चुनाव से उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment