नई दिल्ली। शुंगलू रिपोर्ट पर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोधी दलों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले मुझसे जुड़ी चीजें, यहां तक कि स्वेटर और चप्पल पर भी बारीकी से ध्यान दिया जाता है, जबकि भाजपा को लेकर ऐसा कुछ नहीं होता। राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा, उन्हें (विरोध दलों) एमसीडी में करप्शन नहीं दिखता। जब भी चुनाव आता है, वे बस मेरे पीछे पड़ जाते हैं, जैसे कि केजरीवाल ने आज क्या स्वेटर या चप्पल पहनी है। आम आदमी पार्टी ने सत्ता, एजुकेशन और हेल्थ में माफियागीरी को खत्म कर दिया है, जिस वजह से विपक्षी दल और बिजनेस घराने हमारे पीछे पड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फर्जी आरोपों के चलते जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। शुंगलू कमेटी ने केजरीवाल सरकार के कामकाज के साथ ही कई फैसलों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली सरकार के एडमिनिस्ट्रेटिव फैसलों में कॉन्स्टिट्यूशन और प्रॉसेस से जुड़े रूल्स का वॉयलेशन किया गया। बता दें कि सितंबर 2016 में उस वक्त के एलजी नजीब जंग ने सरकार के फैसलों के रिव्यू के लिए शुंगलू कमेटी बनाई थी। गुरुवार को कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर केजरीवाल से इस्तीफे की मां की।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...