नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में निजी स्कूल में पढ़ने वाली महज 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसके चलते पीड़ित परिवार समेत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सैंकड़ों अभिभावकों ने स्कूल का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत पर विकासपुरी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं स्कूल प्रशासन कुछ भी बोलने को राजी नहीं है। आरोप है कि बीते गुरुवार को महज दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 6 साल की बच्ची के साथ स्कूल प्रशासन के किसी कर्मचारी ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद बच्ची डरी और सहमी हुई थी। बच्ची जब स्कूल से घर पहुंची तो उसने आपबीती अपनी मां को बताई जिसके बाद तुरंत पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक इस घटना के बाद से बेहद गुस्से में हैं। अभिभावकों की मांग है कि आरोपी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और स्कूल प्रशासन कार्यवाही करे। वहीं पूरे मामले में स्कूल प्रशासन कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैद्य हालांकि विकासपुरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...