निगम चुनाव: सुबह होते ही शुरु हो जाता है व्हाट्सएप पर प्रचार

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। उनके कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों के नंबर लेकर एक सूची तैयार कर ली है। इस सूची पर सुबह से ही व्हाट्सएप आने शुरू हो जाते हैं। आलम यह है कि इनसे परेशान होकर लोगों ने जरूरी मैसेज तक देखने छोड़ दिए हैं।

नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर व्हाट्सएप का ऐसा खुमार चढ़ा है कि दिन-रात होने वाली पद यात्रा, जनसभा या फिर नुक्कड़ सभा तक के फोटो और मैसेज बढ़चढ़ कर पोस्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र में की जनता किसी न किसी प्रत्याशी से जुड़ गई है। सुबह से देर रात तक कभी कांग्रेस, भाजपा, आप, बसपा या फिर निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रचार के किस्से उन तक पहुंच रहे हैं। व्हाट्सएप पर दिन-रात हजारों की तादात में मैसेज, वीडियो और फोटो पोस्ट की जा रही हैं। ऐसे में लोगों का डाटा तो खप ही रहा था, साथ ही वे बेहद परेशान भी हो गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वे क्या करें। एक शख्स ने बताया कि वह अपने वार्ड के चार प्रत्याशियों द्वारा बनाए गए गु्रप का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में बिना काम के भी अनेक मैसेज उन्हें मिल रहे हैं। परेशान होकर जब उन्होंने खुद को गु्रप से बाहर किया तो अगले दिन दोबारा से उन्हें एड कर दिया गया, बल्कि प्रत्याशी के समर्थकों से बुराई तक मोल मिल गई कि गु्रप छोड़ा ही क्यों? वहीं एक शख्स ने बताया कि वह पेशे से शिक्षक हैं और इन दिनों राज्य चुनाव आयोग द्वारा ड््यूटी पर भी हैं। वह कहते हैं कि शुरुआत में तो गु्रप पर एड होना बहुत अच्छा लगा कि वार्ड की पूरी गतिविधि का पता लगता रहेगा, लेकिन अब वह भी पस्त हो चुुके हैं क्योंकि एक नहीं, बल्कि हजारों मैसेज देख पाना उनके बूते से बाहर की बात हो चुकी है। दरअसल चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी कोई कसर बाकी छोडना नहीं चाहते हैं। ऐसे में वे सोशल मीडिया का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। फेसबुक के माध्यम से सभी से जुड़ना उनके लिए आसान काम नहीं है, लेकिन वार्ड के अलग-अलग इलाकों से प्रमुख लोगों को व्हाट्सएप पर जोड़कर उनका काम आसान हो गया है। उन्हें लगता है कि लगातार लोगों से जुड़े रहने पर कुछेक लोग तो उनके पक्ष में मतदान करेंगे ही। वार्ड में कौन बड़ा नेता कब प्रचार करने आएगा, कौन सी सभा किस स्थान पर होगी, ये सूचनाएं व्हाट्सएप के माध्यम से जन-जन तक जरूर पहुंचाई जा रही हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment