नई दिल्ली। नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करने में निर्दलीय उम्मीदवार किसी भी मामले में मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से कम नहीं हैं। सुबह से लेकर देर रात तक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में डटे रहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रचार के लिए ये भी उन्हीं संसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कर रही है। वे घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी गर्मजोशी से निर्दलीय उम्मीदवारों को स्वागत कर रहे हैं। तीनों नगर निगमों के लिए हो रहे चुनावों में ताल ठोंक रहे कुल 2537 उम्मीदवारों में से 1174 निर्दलीय हैं। ये उम्मीदवार सीटी, बाल्टी, बैट, टॉर्च, पतंग, गुब्बारा, मोमबत्ती, बांसुरी, ऑटो-रिक्शा, गैस सिलेंडर, मेज आदि रोचक नामों वाले चुनाव चिह्न पर नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर वार्ड से निर्दलीय चुनाव में उतरी पूर्व निगम पार्षद निक्की सिंह का कहना है कि प्रचार के माध्यम से लोगों के बीच उनकी अपनी पहचान बनती है। साथ ही वे उन्हें चुनावी मुद्दों के बारे में जागरूक कर पाते हैं क्योंकि मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार प्रचार के दौरान मुद्दों को गौण कर देते हैं। इन उम्मीदवारों के मुताबिक, अलग तरह का चुनाव चिह्न होने की वजह से भी लोगों के बीच में उनकी पहचान बन जाती है। स्थानीय निवासी रिजवान खान बताते हैं कि घर पर बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार वोट मांगने के लिए आ रहे हैं। यह देखकर बड़ा ताज्जुब होता है कि प्रचार में जितना पैसा बड़े राजनीतिक दल के उम्मीदवार खर्च कर रहे हैं, निर्दलीय उम्मीदवार भी उनसे कम पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...