निगम चुनाव: विकास करने वाले को ही मिलेगा वोट

नई दिल्ली। एक ओर देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, लेकिन शाहदरा की जनता अब भी साफ-सफाई को लेकर जद्दोजहद कर रही है। शाहदरा में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, इससे जनता में काफी नाराजगी है। यह नाराजगी उस समय और बढ़ जाती है जब निगम प्रत्याशी उनसे स्वच्छता के नाम पर वोट मांगते हैं, इस दौरान प्रत्याशियों को जनता के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है। यहां के वोटरों का कहना है कि नेता चुनाव के समय जनता से बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जैसे ही चुनाव जीतते हैं, वैसे ही सारे वादे भूला देते हैं।

इस बार मैं अपना वोट नोटा पर दूंगी ताकि जनप्रतिनिधि को अहसास करा सकूं की उन्होंने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया। यहां सफाई व्यवस्था बिल्कुल लचर है, सड़कों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है, इस वजह से हमेशा जाम लगा रहता है। -अंकिता शर्मा, अधिवक्ता — जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो जनता की समस्याओं का समाधान कर सके, सिर्फ वोट लेकर घर न बैठ जाए। मेरा वोट ऐसे प्रत्याशी को जाएगा जो विकास करेगा, पार्टी चाहे जो हो इससे कोई फर्क नहीं पढ़ता, जनता सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है। -रानी शर्मा – मुफ्त में लैपटॉप व मोबाइल बांटने से समाज आगे नहीं बढ़ता बल्कि सरकारों को चाहिए ऐसी योजना लाएं जिससे हर वर्ग का व्यक्ति इतना सक्षम हो जाए ताकि वह टैक्स दे सके। निगम में बैठी सरकारें पैसे न होने का रोना रोती रहती हैं, लेकिन कभी ऐसी योजना नहीं लाती जिससे जनता उनसे जुड़ सके। -स्थानीय निवासी, सौरभ अग्रवाल नेता चुनाव के समय तो बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जब उन वादों को पूरा करने का समय आता है तब पीछे हट जाते हैं। इस बार मेरा वोट नोटा को जाएगा ताकि जिम्मेदारों को एहसास हो सके की जनता अपना कीमती वोट उन्हें किस कार्य के लिए देती है। विकास नहीं, तो वोट नहीं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment