नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली सचिवालय सहित 6 स्थानों पर पड़े सीबीआई के छापों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार जनता के हित में जो भी काम कर रही है, उसमें रुकावट पैदा करने की कोशिश की जा रही है। मोहल्ला क्लीनक योजना को लेकर घटों तक सीबीआई ने पूछताछ की। काम कर रहे अधिकारियों के मनोबल को गिराने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम ने डाक्टरों को हमले से बचाने के लिए एक एजेंसी को लगाया तो इसमें गलत क्या है? जैन ने बताया कि वे सचिव के घर घटों छानबीन करते रहे। कुछ नहीं मिला तो सचिव के कुत्ते के इलाज के कागजात के साथ उनके स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सदस्यता के कागजात भी ले गए। जैन ने कहा कि झूठी जाच करवाकर भाजपा वाले हमारे काम में रुकावट लाना चाहते हैं। सीबीआई ने जिस सुरक्षा एजेंसी पर सवाल उठाया है यह एजेंसी सालों से चल रही है। इसे कोई पहली बार तो नही रखा गया है। साथ ही उन्हें पहले से दिए जा रहे रेट पर ही रखा गया, एक भी पैसा फालतू नही दिया गया। इस मामले में सीबीआई अधूरी जानकारिया दे रही है, पूरी जानकारी क्यों नही देती? 3 करोड़ के टेंडर को साढ़े दस करोड़ बना दिया गया। दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि छापे में सीबीआई को पूर्व स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम के घर से क्या मिला है। यह उसे बताना चाहिए। वहीं बताया जा रहा है कि सीम के घर से सीबीआई को 40 हजार की नकदी व उनकी पत्नी के गहने मिले हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फंसाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मगर केंद्र सरकार को कुछ हाथ नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जिस समय सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की गई थी उस समय अस्पतालों में रेजीडेंट डाक्टरों की हड़ताल चल रही थी। उस समय की जरूरत को देखते हुए सुरक्षा गार्ड लगाए गए थे। इमरजेंसी में नियुक्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया का प्रावधान नहीं है। जिन कंपनियों को काम दिया गया था। ये कंपनियां अपोलो, मैक्स व एम्स जैसे अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...