अति पिछड़ी जाति में आरक्षण के लिए वैश्य बंधुओं ने पटना में भरी हुंकार

खोई हुए राजनीतिक विरासत पाने के लिए एकजुट हो वैश्य समाज : पवन जायसवाल
पटना। 6 मई को पटना के रविन्द्र भवन मेेंं वैश्य समाज के विभिन्न दलों के नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने एकजुट हाकर बिहार सरकार से वैश्य समाज की उपजातियों को अति पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग की। राजधानी के रविन्द्र भवन में आयोजित वैश्य जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह सह जागृति सम्मेलन में राज्य के कोने—कोने से पधारे हजारों की संख्या में वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसमें बिहार के वैश्य समाज के त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ—साथ लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य व पूर्व सदस्यों के अलावा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के साथ ही वैश्य समाज के निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सम्मेलन में पधारे वैश्य समाज के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को शाल ओढ़ाकर एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह के आयोजनकर्ता अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक पवन जायसवाल थे।

वहीं महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल जायसवाल ने आयोजन की सफलता मेंं महती भूमिका का निर्वाह किया।
समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वैश्य समाज की एकता व भाईचारे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को उपजातीय बंधन से मुक्त होकर एकता स्थापित करनी चाहिए, ताकि यह समाज राजनीति में एक महत्वपूर्ण ताकत बन सके। साथ ही अपने संबोधन में बिहार मेें भाजपा विधानमंडल के नेता ने केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने दहेज मुक्त शादी की चर्चा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ अभियान की चर्चा करते हुए इसे समाज के सशक्तीकरण के लिए जरूरी बताया।
वहीं इस मौके पर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ढाका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में वैश्य समाज की उपजातियों के संगठित नहीं होने के कारण 27 फीसदी आबादी वाला यह समाज राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में विगत चार वर्षों से वैश्य समाज से एक भी मंत्री नहीं बनाया जाना दुर्भागयपूर्ण है। साथ ही बिहार के दोनों सदनों को मिलाकर मात्र 28 लोग वैश्य समाज के सदस्य हैं, जो 9 प्रतिशत से भी कम है। अपने संबोधन में पवन जायसवाल ने भी समाज की उपजातियों में एकता पर जोर देते हुए कहा कि विभिन्न उपजातियों में बंटे समाज को अपनी खोयी हुई राजनीतिक ताकत फिर से हासिल करने के लिए आपस में एकजुटता कायम करनी होगी। वहीं युवा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने राज्य में दिन—ब—दिन बढ़ती जा रही अपराध की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध चरम पर है और इसका शिकार सबसे ज्यादा वैश्य समाज को होना पड़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से वैश्य समाज को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं यूपी सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल ने समाज से जुड़े राजनेताओं, प्रतिनिधियों एवं चुनिंदा गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पधारे महानुभावों ने वैश्य समाज की आबादी के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी की हकमारी के खिलाफ एकता का एहसास कराने के लिए पटना के गांधी मैदान में वैश्य महाकुंभ की आवश्यकता पर सहमति जतायी।


इस अवसर पर मुख्य रूप से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा विधानमंडल के नेता सुशील मोदी, उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल, सांसद रमा देवी, संजय जायसवाल, विधान पार्षद ललन श्राफ, सुमन महासेठ, लालबाबू प्रसाद, राधाचरण साह, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, संजीव चौरसिया, तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, पूर्व मंत्री राम प्रवेश महतो, सुनील कुमार पिंटू, पूर्व विधायक नगीना देवी, चंद्रमुखी देवी, पूर्व विधान पार्षद रामनाथ गुप्ता, गंगा प्रसाद चौरसिया, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या सुषमा साहू, जद (यू) प्रदेश महिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य जगन्नाथ गुप्ता, निधि जायसवाल सहित समाज के सभी उपजातियों के नेता व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

उक्त कार्यक्रम में कलवार वैश्य विकास संघ के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार चौधरी को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करती हुयी शिवहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रमा देवी।
Share Button

Related posts

Leave a Comment