नई दिल्ली। पिछले दिनों आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली अरविन्द केजरीवाल सरकार के फर्जीवाड़े एवं राईट टू रिकॉल के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की तैयारियों के मद्देनजर बुलाई गई बैठक में पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के रोज—रोज सामने आ रहे फर्जीवाड़े व भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। दिल्ली के लोगों में ट्टआप’ की वादाखिलाफी व विकास के प्रति नकारापन को देखते हुए गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह समय ट्टआप’ सरकार के प्रति राइट टू रिकॉल का है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों नहीं जनता को अधिकार मिले कि अगर उनका जनप्रतिनिधि विकास कार्य के बदले फर्जीवाड़ा करें, तो उससे उसका पद छीनकर वापस बुला ले। कांग्रेसियों ने कहा कि जब पूर्व में अरविन्द केजरीवाल स्वयं इसकी महत्ता व जरूरत की बात करते हुए कह चुके हैं कि जनता चाहे तो उन्हें वापस बुला सकती है, तो अब दिल्ली इस दिशा में क्यों न आगे बढ़े। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि केजरीवाल सरकार को राइट टू रिकॉल के तहत हटाया जाय। इसी को लेकर कांग्रेस आम जनता से राय लेने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी इसी के मद्देनजर पूरे आदर्श नगर जिले में जनता को जागरूक करेगी और ट्टआप’ के नकारापन के खिलाफ सघन हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।
आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिकिशन जिंदल के नेतृत्व में हुई बैठक में पार्टी के पूर्व विधायक उम्मीदवार, पूर्व निगम पार्षद उम्मीदवार के साथ ही जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में जिले के हर बूथ से डेढ़ सौ से दो सौ लोगों के हस्ताक्षर का टार्गेट है। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवराज अरोड़ा, चमन लाल शर्मा, एन राजा, सत्येन्द्र शर्मा, सतीश लूथरा, सोनिया अमनदीप, सिद्धार्थ राव, गौरीशंकर शर्मा, जियालाल गुप्ता, सुधीर जैन, मान सिंह, अशोक बसोया व अन्य उपस्थित थे।