कांग्रेस ने एमसीडी में बागी उम्मीदवारों को पार्टी से किया बाहर

नई दिल्ली। कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में टिकट न मिलने पर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी कांग्रेस उम्मीदवारों की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दी है।दरअसल दिल्ली नगर निगम चुनावों के दौरान माकन विरोधी गुट ने खुलकर खिलाफत की थी और इसी दौर में दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत तमाम नेताओं ने उन पर पार्टी में एकाधिकार और गुटबाजी करने का आरोप लगाया था। हालांकि इस विरोध के बाद अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन आलाकमान ने उसे स्वीकार नहीं किया था। इस पूरे प्रकरण को ध्यान में रखते हुए बुधवार को हुई अनुशासनात्मक कमिटी की बैठक के बाद अध्यक्ष नरेंद्र नाथ ने माकन विरोधी नेताओं पर एमसीडी चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए 47 कांग्रेस नेताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।नरेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस बैठक में नरेन्द्र नाथ के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य महमूद जिया, सुरेन्द्र कुमार और आभा चौधरी शामिल रहे। कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि जो महिलाएं बागी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ी हैं उनके पतियों को भी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment