जनमत की पुकार/आरके जायसवाल
नई दिल्ली। 26 मई 2016 उत्तर पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने रोहिणी में रहने वाले अमित गुप्ता पर प्रशांत विहार के थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए उत्पीड़न मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। डॉ. उदित राज ने बताया कि गृहमंत्री ने पुलिस की ज्यादतियों को संज्ञान में लेते हुए घटना में शामिल प्रशांत विहार एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए साथ ही साथ उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए।
डॉ. उदित राज ने आगे कहा कि पुलिस के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही है। ऐसे में इस कार्यवाही से पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर अत्याचार मामलों में अवश्य ही कुछ अंकुश लगेगा। इसके अतिरिक्त सुल्तानपुरी थाने की शिकायत पर भी उदित राज ने गृहमंत्री से अपनी बात रखी और बताया कि वहां पर पिछले एक वर्ष से नशा बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस इस पर कोई भी ठोस कदम नही उठा रही है और स्थिति तब बद से बदतर होती जा रही है। जब ऐसे में कोई शिकायत लेकर जाता है तो पुलिस उल्टा उनके खिलाफ ही कार्यवाही करने लग जाती है।