गिद्धौर के रतनपुर सतघरवा टोला में देर रात्रि अज्ञात चोरो ने जमकर मचाया उत्पात, लगभग 3 लाख के संपति की खिड़की तोड़कर कर ली चोरी

गिद्धौर (सौरभ सिंह) : थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के सतघरवा टोला में रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए लगभग 3 लाख रुपये की कीमत के सोना,चांदी,से निर्मित आभूषण,कपड़े सहित अन्य कई बेसकीमति सामानों की चोरी कर ली।जानकारी के अनुसार रतनपुर गांव के सतघरवा टोला निवासी जवाहर ठाकुर के घर बीती रात्रि घर में रखे लगभग तीस हजार रुपये नगद,बीस भर चांदी से निर्मित जेवरात,सोने के जेवरात सहित अन्य कई बेस कीमति सामानों की चोरी कर ली।घटना से आहत पीड़ित गृहस्वामी जवाहर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सब अपने अपने घरों में सोये थे,रात्रि लगभग एक बजे के आसपास चोरों ने घर के एक कमरे के खिड़की को तोड़कर घर में रखा धान विक्रय से प्राप्त नगद राशि 27 हजार रूपये,चांदी का पायल,हाथ का कंगन,सोने का मंगटीका,सोने की कानबाली की चोरी कर ली।वहीं मेरी पुत्री शोभा कुमारी का 10 भर का पायल,चांदी का सिकड़ी,चांदी का बाला,15 पल्ला साड़ी एवं दूसरी पुत्री सुनीता कुमारी का चांदी का पायल,कमर खोसनी,सोने का मंगलसूत्र,सोने का बजरंगबली,12 पल्ला साड़ी सहित अन्य कई सामानों की भी चोरी कर ली गई।गृह स्वामी जवाहर ठाकुर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बहू पिंकी देवी का सोने का मांगटीका,चांदी का चैन,हाथ का कंगन,तीन हजार रूपये नगद की भी चोरों ने चोरी कर ली।उन्होंने बताया कि सुबह जब हमलोंगो की नींद खुली तब तक हम अभी लूट चुके थे।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित हो बताया की कभी भी गिद्धौर पुलिस द्वारा इस इलाके में रात्रि गश्ती नही की जाती है।जिसकी वजह से आये दिन चोरी की घटनाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है,इधर इलाके में सुस्त पुलिसिया गश्ती के कारण  अपराधियों के हौसले यहां बुलंद हैं.इधर पीड़ित परिजनों द्वारा चोरी की इस घटना को लेकर समुचित कारवाई हेतु लिखित शिकायत गिद्धौर थाना पुलिस से  की गई है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment