जेल से छूटते ही बनाने लगे लूट की योजना
मो. अंजुम आलम, जमुई (बिहार)। जेल से छूटने के बाद जहां कुछ लोग अपराध से तौबा कर लेते हैं वहीं कुछ अपराधियों का जेल से छुटने के बाद मनोबल बढ़ जाता है और वो दोबारा अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक मेें लग जाते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ झाझा थानाक्षेत्र में जो कि कई अपराधियों ने मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रित हुए थे,जिसपर पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई और घटना को अंजाम देने से रोक लिया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी जयंत कान्त ने बताया कि रविवार की संध्या करीब साढे छह बजे जेल से छूट कर आए अपराधी मनोज रविदास पिता महादेव रविदास जो झाझा के चांय गांव का रहने वाला है के घर पर कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगा है। एसपी के विशेष सेल ने जब इसका पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि सभी अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इकटृठा हुए है। विशेस सेल से मिली जानकारी पर कार्यवाई करते हुए झाझा पुलिस ने पहले तो उक्त मकान की घेराबंदी कर ली।घेराबंदी के बाद जैसे ही पुलिस घर की ओर आगे बढना शुरू किया टार्च की लाईट को देख कर घर के पीछे झाडी में बैठे अपराधी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। वहीं आंधेरी रात का फायदा उठा कर अन्य अपराधियों को इस दौरान वहां से भागने का मौका मिल गया और वो पुलिस को चकमा देकर निकल लिए।
गिरफतार किए गए अपराधियों में जयप्रकाश यादव पिता राधे यादव, लक्ष्मीपुर, जागो यादव पिता तुलसी यादव ग्राम कर्रा, लक्ष्मीपुर, एवं सुभाष शर्मा पिता नारायण मिस्त्री धमाना थाना झाझा शामिल है, वहीं मनोज रविदास, अशोक यादव, प्रकाश यादव, दीपक तांती, विजय यादव आदि मौका देख कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इन लोगों के पास से पुलिस ने दो देशी कटटा, चार गोली, पांच मोबाईल, एक बाईक बरामद किया गया है। गिरफतार अपराधी जागो यादव का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है, इसके खिलाफ लक्ष्मीपुर थाना में पांच प्राथमिकी दर्ज है।