बिहार के 12वीं टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट कैंसिल

नई दिल्ली। बिहार में 12वीं बोर्ड के ऑर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है।इसी के साथ बिहार बोर्ड ने गणेश कुमार का रिजल्ट भी निलंबित कर दिया है। बता दें कि गणेश मीडिया टेस्ट में फेल होने के बाद से शक के घेरे में आ गए थे।

  • पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले के तूल पकड़ने के बाद सरकार के हस्तक्षेप के बाद गणेश और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गणेश पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से स्कूल में प्रवेश लिया।

जांच के दौरान एक्सपर्ट ने जब गणेश कुमार के बैक ग्राउंड के बारे में जानकारी हासिल की तो पाया कि गणेश कुमार के दो बच्चे हैं। एक पांचवी क्लास में पढ़ता है और दूसरा तीसरी क्लास में।

जानकारी के मुताबिक झारखंड के गिरीडीह काे रहने वाले गणेश ने अपनी उम्र को कम करने के लिए 2015 में बिहार से मैट्रिक की परीक्षा समस्तीपुर से दी। वहीं 2017 में इंटर की परीक्षा में उसने गलत जन्म प्रमाण पत्र दिया है। जिसके चलते उसका रिजल्ट निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि गणेश कुमार झारखंड के गिरीडीह का रहने वाला है, लेकिन इंटर की पढ़ाई करने के लिए वह 250 किलोमीटर दूर बिहार के समस्तीपुर पहुंचा। यहां उसने रामनंदन सिंह जगदीश नारायण कॉलेज में 2015 में दाखिला लिया और इस साल 12वीं के रिजल्‍ट में म्‍यूजिक (प्रेक्टिकल) में 70 में से 65 अंक हासिल हुए हैं। जबकि म्‍यूजिक (थ्‍योरी) में 30 में से 18 अंक मिले हैं। कुल मिलाकर उसे  83 अंक हासिल हुए हैं और उसने राज्‍य में म्‍यूजिक में टॉप किया है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment