मुश्किल में केजरीवाल

नई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से जुड़े एक कथित घोटाले की एक जिला अदालत में स्थिति रिपोर्ट पेश की।

बता दें कि पिछले महीने एंटी-करप्शन ब्यूरो ने कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले में तीन एफआईआर दर्ज किया था। इनमें से एक एफआईआर में केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल की कंपनी रेणु कंस्ट्रक्शन्स का भी नाम शामिल है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और 2 अन्य आरोपियों के नाम इनमें दर्ज हैं।

एसीबी ने सभी आरोपोयों पर भ्रष्टाचार-रोधी अधिनियम (Prevention of Corruption Act) और जालसाजी से जुड़ी धाराएं (13(1) d 420, 468, 471, 120b, 34) लगाई हैं। एसीबी चीफ एमके मीणा के मुताबिक, मुकदमे समाजसेवी राहुल शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुए हैं।

राहुल शर्मा का कहना है कि 2015-16 में दिल्ली की सड़कों और सीवर लाइनों के जरिए 10 करोड़ रूपए के घोटाले को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घोटाले में बंसल बंसल की कंपनी रेणु कंस्ट्रक्शन्स के अलावा दो और कंपनी भी शामिल हैं, जो कमल सिंह और पवन कुमार द्वारा चलाई जाती है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment