स्व. बृजबिहारी प्रसाद के बलिदान दिवस पर 13 जून को पटना में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

पटना (बिहार ब्यूरो)। समाजसेवी पूर्व राजनेता एवं वैश्य समाज के अग्रणी रत्नों में से एक शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी के पति बृजबिहारी प्रसाद के 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 13 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। पटना के बेली रोड स्थित बृजबिहारी स्मृति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा कर रही है।
गौरतलब है कि बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमा देवी के पति पूर्व समाजसेवी स्व. बृजबिहारी प्रसाद आज से 20 वर्ष पहले शहीद हो गये थे। हर वर्ष 13 जून को स्व. बृजबिहारी जी का बलिदान दिवस मनाया जाता है। स्व. बृजबिहारी प्रसाद एक लोकप्रिय राजनेता एवं तत्कालीन लालू प्रसाद मंत्रिमंडल मेें मंत्री रहे। 20 जुलाई 1949 को बिहार के आदापुर में जन्मे बृजबिहारी प्रसाद ने युवावस्था से ही सामाजिक न्याय के योद्धा के रूप में लोगों की सेवा करनी शुरू कर दी थी। वे इंजीनियर बने, लेकिन सामंती ताकतों की आंखों में खटकते रहे। उन्होंने जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गये। आदापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर विधायक बने और तत्कालीन लालू प्रसाद यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाये गये। वे मंडलोत्तर बिहार में वैश्य समाज के सबसे लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित नेताओं में से एक थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment