विकास के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल मोदी सरकार : सतेन्दर शर्मा

नई दिल्ली। विपक्षी दल कांग्रेस ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को मात्र भाषण व आश्वासन का साल बताया। कांग्रेस पार्टी ने इस दौरान भाजपा नीत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सतेन्दर शर्मा ने बताया कि केंद्र में अपने तीन साल के शासन में मोदी सरकार विकास के हर मोर्चे पर असफल व नकारा साबित हुई है और इस सरकार ने देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने की बजाय अवनति के मुहाने पर ला खड़ा किया है।
पिछले दिनों अपने कार्यालय में जनमत की पुकार से वार्ता करते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पूर्व मनोनीत निगम पार्षद सतेन्दर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार कृषि, शिक्षा, सीमा सुरक्षा से लेकर महिला सुरक्षा और रोजगार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कथनी और करनी में भारी अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार और इसके जनप्रतिनिधि जो कहते हैं, वह करते नहीं। इनके वादे कभी धरातल पर नहीं उतरते। सतेन्दर शर्मा ने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव से पहले जनता से बड़े—बड़े वादे किये थे और देशवासियों को आश्वासन दिया था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार देंगे, देश का सतत विकास सुनिश्चित किया जाएगा। लेकिन वास्तविकता आज सभी के सामने है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और विकास कार्यों के कार्यान्वयन की बात तो भगवान ही जानें कि मोदी सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में कितने और कौन—कौन से विकास के काम करवाए। इस दौरान सतेन्दर शर्मा ने कांग्रेस सरकार को भाजपा नीत मोदी सरकार की तुलना में युवाओं को रोजगार देने में कई कदम आगे बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने जहां अपने कार्यकाल के अंतिम एक वर्ष में 75 लाख नौकरियां दीं, वहीं मोदी सरकार ने तीन साल में मात्र 5 लाख नौकरियां ही दीं, जिनकी नींव भी कांग्रेस के शासनकाल में ही पड़ी थी। इस प्रकार युवा विकास व युवाओं को रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
इसके अलावा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के एक प्रमुख कांग्रेसी चेहरा सतेन्दर शर्मा ने मोदी सरकार की विदेश व रक्षा नीति तथा उघोग—व्यापार के मोर्चे पर फेल रहने पर भी जमकर खिंचाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार के रहते पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते सुधरने के बजाये पहले से और खराब हुए हैं। साथ ही कश्मीर की स्थिति भी ज्यों की त्यों है, वहां भी हालत सुधारने की बजाए बदतर हो गये हैं। साथ ही मोदी सरकार ने चीन, अमेरिका, जापान, रूस व शार्क देशों के साथ भारत के रिश्ते बेहतरीन करने की दिशा में अब तक कोई खास प्रयास नहीं किया है। सतेन्द्र शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में आज एक तरफ चीन आंख दिखा रहा है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से भारत के विरुद्ध लगातार नापाक हरकतें दुहराई जा रही हैं, लेकिन मोदी सरकार अपनी झूठी उपलब्धियों का ढिंढ़ोरा पिटने में व्यस्त है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment