त्रिनगर निवासी अंकित भारद्वाज ने सीएम केजरीवाल पर ठोका एक रुपये का मानहानि केस

आप नेताओं की चूक के कारण एक साधारण लड़का हुआ चर्चित

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं की एक छोटी चूक ने दिल्ली के एक साधारण लड़के अंकित भारद्वाज को एकाएक चर्चा में ला दिया। 9 जून के अखबारों में त्रिनगर का यह लड़का हेंडलाइन्स बना हुआ है। खबर है कि त्रिनगर निवासी यह लड़का जो भारतीय जनता युवा मोर्चा का सदस्य है, ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह के खिलाफ एक रुपये की मानहानि का दीवानी मुकदमा दायर किया है। इससे पहले अंकित भारद्वाज दोनों पर मानहानि का आपराधिक मुकदमा भी कर चुके हैं, जिस पर दो अगस्त को तीस हजारी अदालत में सुनवाई होगी।

दीवानी मुकदमे में कहा गया है कि कपिल मिश्रा से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री और संजय सिंह द्वारा गलत बयानबाजी करने के कारण वह 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि सामने वाले पक्ष की क्षमता इतनी बड़ी रकम देने की है भी या नहीं, इसलिए वह केवल एक रुपये की मानहानि का मुकदमा कर रहे हैं। अंकित ने कहा कि उनका मकसद मुकदमा दर्ज कर रुपये प्राप्त करना नहीं है। वह सिर्फ दोनों आरोपियों को उनकी गलती का अहसास कराना चाहते हैं। इस मामले में तीस हजारी अदालत के न्यायाधीश वीके गौतम सुनवाई करेंगे।
याचिका में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मीडिया में यह झूठे बयान दिए हैं कि 10 मई को अंकित ने कपिल मिश्रा से मारपीट की थी। जबकि सच यह है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के ही किसी कार्यकर्ता ने कपिल मिश्रा से मारपीट की थी। आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज पर यह साफ तौर पर लिखा गया है कि भाजपा से जुड़े अंकित भारद्वाज ने ऐसा किया है। उसकी फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीन शॉर्ट भी इस पोस्ट में दिखाया गया। केजरीवाल ने इन ट्वीट को रीट्वीट भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और संजय सिंह को लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा गया। जब इस पर कोई जवाब नहीं आया तो यह मुकदमा किया जा रहा है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment