-
रोहिणी जोन—उत्तरी दिल्ली नगर निगम
-
पंजाबी जायका व बीकानेर कॉर्नर वाला में कार्रवाई से हड़कंप
-
अतिक्रमण के विरूद्ध राजा पार्क—महेन्द्रा पार्क में चला एमसीडी का हथौड़ा
नई दिल्ली। 12 जून को राहिणी जोन में अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ एमसीडी जनस्वास्थ्य विभाग का हथौड़ा चला। रोहिणी जोन के रामपुरा व कोहाट निगम वार्ड के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह एनडीएमसी के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए मुख्य रूप से खानपान की दुकानाें को निशाना बनाया।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की शुरूआत महेन्द्रा पार्क स्थित पंजाबी जायका रेस्टोरेन्ट एवं बैक्वेट हॉल से हुई और इस क्रम में एमसीडी का दस्ता राजापार्क से रानीबाग की तरफ बढ़ते हुए, फिर से दूसरी तरफ महेन्द्रा पार्क चौक (रानीबाग के नजदीक) से होते हुए महेन्द्रा पार्क के बीकानेर कॉर्नर वाला पर पहंुचा। अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ एलजी के आदेश पर हुई इस कार्रवाई के दौरान वहां एमसीडी दस्ते को देखते ही हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने बाहर रखे अपने काउंटर व सामानों को हटाकर अंदर रखना शुरू कर दिया। जिन्हें जिधर मौकर मिला, उधर ही दुकानदार अपने अतिरिक्त सामानों व काउंटर को ठूसने लगे।
इस दौरान कार्रवाई की सबसे बड़ी मार पंजाबी जायका पर पड़ी। इसका कारण यह रहा कि इस कार्रवाई की शुरूआत पंजाबी जायका से ही हुई, जिससे इसके मालिकों को संभालने का मौका नहीं मिला। एमसीडी के दस्ते ने जहां अतिक्रमण कर बनाये गये पंजाबी जायका के फर्श को हथौड़े से तोड़ दिया, वहीं सर्विस लेन के पेवमेन्ट पर अवैध कब्जा कर रेस्टोरेन्ट द्वारा ग्राहकों के मनोरंजन हेतु रखे गये उसके खिलौना हैलीकॉप्टर और लकड़ी के वेलकम काउंटर को उठाकर ले गई। वहां से आगे बढ़ने पर टिक्की जोन पर कार्रवाई करते हुए दस्ता राजा पार्क लाल बत्ती पर पहुंचा। इसके बाद राजा पार्क लालबत्ती से आगे न बढ़कर दस्ता सड़क पार कर पुनः महेन्द्रा पार्क की तरफ मुड़ गई और वहां से आगे बढ़ते हुए फुटपाथ का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़ी। इसके बाद राम नान वाला, पतंजलि स्टोर व नागपाल हैण्डलूम पर जनर डालते हुए बीकानेर कॉर्नर वाला पर पहुंची। कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद दुकानदारों द्वारा सचेत हो जाने के कारण सड़क के इस ओर कार्रवाई दस्ता के हाथ कुछ न लगा। इस दौरान पतंजलि स्टोर के फोल्डिंग साईन बोर्ड के अलावा दस्ते के हाथ कुछ न लगा।
प्रत्यशदर्शियों के अनुसार एमसीडी की लापरवाही कहें या ढीलापन के कारण अतिक्रमण व अवैध कब्जे का सबसे बड़ा आरोपी ट्टबीकानेर कॉर्नर वाला’ इस कार्रवाई में बच गया। गौरतलब है कि ट्टबीकानेर कॉर्नर वाला’ पर अपने सामने की जगह पर अतिक्रमण कर काउन्टर लगाने के साथ ही दूसरे दुकानदारों से किराया वसूलने का आरोप है। लोगों का आरोप है कि ट्टबीकानेर कॉर्नर वाला’ ने खुद तो सड़क व फुटपाथ पर कब्जा कर ही रखा है, साथ ही अपने सामने मोमोज व रॉल की दूसरी दुकानें लगवाकर उनसे भी किराया वसूलता है। लोगों ने बीकानेर कॉनर वाला के इस व्यवहार पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर वह सरकारी सड़क पर लगी दुकानों का किराया कैसे वसूल सकता है!