अपने तीन साल के कार्यकाल में विकास के हर मोर्चे पर अव्वल रही भाजपा नीत केन्द्र की मोदी सरकार : पवन जायसवाल

नई दिल्ली। केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी नीत मोदी सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर भाजपा नेता एवं बिहार के ढाका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने ट्टजनमत की पुकार’ को बताया कि अपने छोटे कार्यकाल में ही मोदी सरकार ने देश की तस्वीर बदलकर उसे विकास की नई ऊचाइयों पर लाने का कार्य किया है। केन्द्र की मोदी सरकार को विकास के हर मोर्चे पर कामयाब बताते हुए पवन जायसवाल ने कहा कि सरकार ने देश का चौतरफा विकास सुनिश्चित करते हुए सम्पूर्ण देश में सर्वसमाज का दिल जीता है, जो काबिलेतरीफ ही नहीं, अन्य पार्टियों की सरकारों के लिए प्रेरणादायी भी है।
उन्होंने बताया कि जहां अन्य पार्टियों की सरकारें मात्र विकास कार्यों की घोषणा तक ही सीमित रखकर तरक्की का मात्र दिखावा करती हैं, वहीं भाजपा नीत केन्द्र की राजग सरकार वास्तविक धरातल पर विकास कार्यों को संपादित व संचालित कर रिकॉर्ड बना रही है। सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान गरीब से लेकर अमीर, बच्चों से बुजुर्ग तो युवा व महिलाओं के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की। युवा भाजपा नेता पवन जायसवाल ने अखबार को बताया कि नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्रित्व वाली जिम्मेदार सरकार ने अपने कड़े फैसलों से भ्रष्टाचार के गर्त में डूबी देश के शासन—प्रशासन को सुधारने के साथ ही अपनी अनोखी सूझ—बूझ से देश के खाली पड़े खजाने को भरने के लिए आर्थिक प्रगति की दिशा में मजबूत कदम उठाया। इस क्रम में मोदी सरकार ने कालेधन व भ्रष्टाचार से निपटने के लिए नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया, जिसका सकारात्मक असर हुआ और इससे कालाधन तो पकड़ा ही गया, साथ ही बैंक में पैसा आने से नये आयकरदाताओं की पहचान हुई और देश को आर्थिक सम्बल मिला। इस प्रकार अपने छोटे कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए कार्य करने का प्रयास किया।
अखबार के साथ बातचीत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता एवं प्रमुख समाज सेवी पवन जायसवाल ने नरेन्द्र मोदी सरकार की अन्य उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने देश के भविष्य छात्रों व युवाओं के लिए नये शिक्षा केन्द्र खालने के साथ ही जरूरमंद छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अनूठी योजना स्किल इण्डिया से जहां देश के युवा हुनरमंद बनकर अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं, वहीं स्टार्टअप इण्डिया जैसे कार्यक्रम उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है। देश के आम लोगों व महिलाओं के विकास के लिए भी केन्द्र सरकार प्रयत्नशील है। कम आय वाले लोगों को स्वरोजगार शुरू करने में आर्थिक सहायता के लिए मुद्रा योजना शुरू की गई। गरीबों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जनऔषधि केन्द्र खोलने के साथ ही निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई।
महिलाओं को उनका अधिकार देने के प्रयास सरकार द्वारा जारी हैं। सदियों से धुएं के बीच असुविधा झेलते हुए खाना पकाने को मजबूर ग्रामीण महिलाओं के लिए मोदी सरकार की ट्टउज्ज्वला योजना’ वरदान सिद्ध हुई है। इस योजना के तहत अब तक 2 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। गर्भावस्था में महिलाओं के पोषण के लिए 6000 रुपये की मदद दी जा रही है। वहीं कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि 12 हफ्तों से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी गई है। राजनीति के साथ ही समाजसेवा में भी सक्रिय युवा भाजपा नेता पवन जायसवाल कहते हैं कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश के शहरी क्षेत्रों के साथ ही गांव व वहां रहने वाले किसानों के लिए भी कार्य कर रही है। इसके तहत ग्रामीण सड़कों के विकास के साथ ही वहां के लोगों के आर्थिक उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाते खोले गये। किसानों के लिए सरकार कम प्रीमियम पर फसल बीमा योजना शुरू करने के साथ ही कृषि मंडियों को सीधे किसानों से जोड़ने का कार्य कर रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment