वार्ड नं. 64 (पीतमपुरा) क्षेत्र को सभी सुविधाओं से लैस कर दिलाऊंगी एक आदर्श वार्ड का दर्जा : अंजू जैन

नई दिल्ली। वार्ड नं. 64 (पीतमपुरा) की नवनिर्वाचित निगम पार्षद अंजू जैन अपनी जीत के उपरांत पहले दिन से ही सक्रिय रहकर क्षेत्र की दशा बेहतर करने की कोशिश में जुटी हैं। वार्ड नं. 64 को एक आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में जोर—शोर से कार्य कर रहीं भाजपा पार्षद यहां साफ—सफाई से लेकर पार्क, सड़कों व गलियों की स्थिति सुधारने के साथ ही अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ भी मोर्चा संभाल रही हैं।
पिछले दिनों ‘जनमत की पुकार’ से बात करते हुए उन्होंने उपरोक्त मुद्दों पर अखबार से चर्चा की। क्षेत्र में साफ—सफाई की स्थिति पर बात करते हुए अंजू जैन ने कहा कि पूरे इलाके में सामान्य साफ—सफाई के साथ बरसात के मद्देनजर विशेष सफाई भी करवायी जा रही है। बरसात के मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां न फैले, इसके लिए आम नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने के साथ ही मच्छरों को फैलने से रोकने के लिए दवाइयों का वितरण भी करवाया जा रहा है। साथ ही मच्छरों का फैलाव रोकने व उन्हें नष्ट करने के लिए इलाके में फॉगिंग भी करवायी जा रही है। वार्ड में पार्कों की स्थिति के बारे मे पूछे जाने पर पहली बार निगम पार्षद निर्वाचित हुईं अंजू जैन के अनुसार उनके क्षेत्र में कुल 180 पार्क हैं। निगम के अन्तर्गत आने वाले सभी पार्कों में साफ—सफाई के साथ ही हरियाली बढ़ाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं।

वहीं क्षेत्र में फैले अतिक्रमण व अवैध कब्जे पर बात करती हुईं अंजू जैन ने कहा कि यह उनके वार्ड की मुख्य समस्या है। उन्होंने कहा कि एलजी के आदेश के बाद इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है और कई जगहों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर आम लोगों को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने वार्ड में मौजूद आवारा घूमते पशुओं जैसे गाय व कुत्ते पर भी चिंता जतायी और इस समस्या से निजात के लिए कारगर कदम उठाने की बात कही।
बातचीत के अंत में पार्षद अंजू जैन ने जहां स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक वंदना कुमारी को एक नकारा और गैरजिम्मेदार जनप्रतिनिधि बताया, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। अंजू जैन ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गये विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें देश के लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने वाला प्रधानमंत्री बताया। पार्षद श्रीमती जैन ने केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना, स्वच्छता अभियान, स्किल इण्डिया, स्टैण्डअप इण्डिया आदि पर विशेष चर्चा की।

Share Button

Related posts

Leave a Comment