जीएसटी समझने में उलझे व्यापारी: आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी लागू करते समय कहा था कि जीएसटी एक अच्छा और आसान टैक्स सिस्टम है और इससे छोटे कारोबारियों की परेशानियां समाप्त हो जायेंगी लेकिन वास्तविकता इससे उलट है। आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल के अनुसार पिछले 3 दिनों में उन्होंने कई बाजारों का दौरा किया और सैकड़ों व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि जो स्थिति नोटबंदी के तुरंत बाद बाजारों की हो गयी थी वही स्थिति अभी हो गयी है। व्यापार एकदम मंदा हो गया है और सेल डाउन हो गयी है। व्यापारियों में अभी बहुत सारी चीजों को लेकर असमंजस की स्थिति है। जैसे अभी कई कमोडिटी के व्यापारी टैक्स दरों को लेकर भ्रमित हैं तो बहुत सारे व्यापारी पुराने स्टाॅक को लेकर चिंतित हैं। अधिकांश व्यापारी जीएसटी के नये बिलिंग पैटर्न को लेकर दुविधा में हैं। ज्यादातर ने अभी अपना कंप्यूटर साॅफ्टवेयर भी अपडेट नहीं कराया है। बहुत सारे कारोबारियों को अभी आईडीएसटी, सीजीएसटी, एसजीएसटी के बारे में नहीं पता कि किसका कहां यूज होना है। इनवॉइस और कंप्लायंस को लेकर बाजारों में भ्रम की स्थिति है। जिन कारोबारियों की कमोडिटी पहले टैक्स फ्री थी उनमें से कई कारोबारियों ने अभी तक जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराया है। कारोबारियों के सामने सबसे बड़ी समस्या ट्रांसपोर्ट को लेकर भी है क्योंकि अधिकांश ट्रांसपोर्टर्स अभी माल नहीं ले रहे हैं। बृजेश गोयल ने बताया कि फिलहाल कारोबारी दुकान चलाने की अपेक्षा जीएसटी को समझने में उलझे हुए हैं और इसके लिए टैक्स एक्सपर्ट्स और अपने सहयोगी दुकानदारों की मदद ले रहे हैं। गोयल ने कहा, हमें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी और कारोबारी नयी व्यवस्था में अपने आपको ढालकर फिर से अपना व्यापार सुचारू रूप से कर पायेंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment