“PM और LG पर दोष मढऩे की आदत छोड़े AAP “

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का यह बयान अत्यंत हास्यपद है कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी अकुशलता, अकर्मणयता, अधिकारियों से काम न ले पाने के कारण और राजनीतिक द्वंद के चलते पूरी तरह विफल हो गई है । अपनी विफलता का दोष प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल को देना आम आदमी पार्टी की आदत बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि यह गम्भीर आरोप लगाने से पहले आम आदमी पार्टी को अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए कि उनकी अपनी पार्टी दिल्ली सरकार में विपक्ष के साथ क्या व्यवहार कर रही है और  किस प्रकार लोकतांत्रिक परम्पराओं का हनन कर रही है। विपक्ष के नेता ने कहा कि भाजपा नहीं अपितु आम आदमी पार्टी लोकतंत्र का गला घोंट रही है और लोकतांत्रिक परम्पराओं की धज्जियां उड़ा रही है।

संवैधानिक समितियों का दुरूपयोग विपक्ष के सदस्यों को डराने धमकाने और चुप कराने के लिए किया जाता है। विपक्ष के सदस्यों के साथ के साथ दिल्ली सरकार और दिल्ली विधानसभा में सौतेला व्यवहार किया जाता है।

विपक्षी सदस्य सरकार की आलोचना न कर पाएं, इसलिए एजेंडा विधानसभा प्रारम्भ होने पर डाला जाता है। विपक्षी सदस्यों को तैयारी करने का मौका नहीं दिया जाता । जरा-जरा सी बात पर उन्हें मार्शलों द्वारा बाहर कर दिया जाता है। सदन में तथा सदन से बाहर उठाए गए विषयों की आड़ में उन्हें विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने का आदेश दिया जाता है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment