नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने बिहार में छापेमारी कर आधुनिक समय के रॉबिनहुड को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी कोठियों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी के रुपए से वह रईसों का जीवन जीता था। साथ ही गांव में जाकर गरीब लड़कियों की शादी और गरीबों के लिए हेल्थ कैंप लगाने पर खर्च किया करता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इरफान उर्फ उजाला उर्फ आर्यन (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने जवाहरात का काम करने वाले उसके साथी धर्मेंद्र (30) को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को करीब 25 लाख मूल्य के सोना और हीरा के चोरी के गहने भी बरामद हुए हैं।
उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि 24 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में राजीव खन्ना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से हीरे व सोने के गहने चोरी हो गए हैं। पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि इस वारदात में बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले सरगना का हाथ है।
इस गिरोह ने दिल्ली ही नहीं कानपुर, आगरा, जलंधर आदि शहरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान साल 2016 से 2017 तक हुई चोरी की वारदातों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर कई फुटेज में आरोपी इरफान नजर आया। पुलिस ने उस फुटेज के माध्यम से छह जुलाई को सीतामढ़ी के पुपरी स्थित उसके गांव में छापेमारी कर इरफान को दबोच लिया।
उसी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले उसके साथी धमेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब चार साल पहले वह दिल्ली आया था। उसने बवाना में कपड़े का व्यवसाय करने लगा। इसी दौरान वह कुछ बदमाशों के संपर्क में आया और जल्द रुपए कमाने की लालच में चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। पिछले एक साल से वह शाहीन बाग इलाके में रह रहा है।
वह अपने गिरोह के लोगों के साथ दिल्ली एनसीआर के पॉश इलाकों में पहले रेकी करता था फिर वारदात को अंजाम देता था। उसने बताया कि उसे लग्जरी लाइफ जीने की आदत है। महंगे कपड़े व कार का शौक रखता है। वह चोरी के रुपए को मुम्बई दिल्ली के क्लबों में उड़ाता था। अपनी फरमाइश का एक गाना सुनने के लिए 10 हजार तक उड़ा देता था। उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है जो भोजपुरी फिल्मों में काम करती है। वह चोरी के इन रुपए को उस पर जमकर उड़ाता है।
उजाला बाबू के नाम से प्रसिद्ध
जब पुलिस उसके बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुपरी स्थित गांव में उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि वह चोरी करता है। उसने लोगों से कह रखा था कि उसका बड़ा व्यवसाय है। वह गांव में गरीब लड़कियों की शादी और गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने के कारण उजाला बाबू के नाम से जाना जाता था।