नई दिल्ली। पीतमपुरा में 25 अगस्त से पांच सितंबर तक लाल बाग का राजा संगठन द्वारा आयोजित गणेश पूजा समारोह के लिए ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को लाल बाग का राजा का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। संस्था के चेयरमैन राकेश बिंदल व प्रधान नरेश गोयल के अनुसार इस बार गणेश पूजा में बड़े-बड़े नेताओं के साथ फिल्म जगत के बड़े स्टार भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान आने वाले दान चढ़ावे से गरीब व निर्धन कन्याओं की शादी और गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद की जाएगी।
सुशील बने ‘लाल बाग का राजा’ का ब्रांड अंबेसडर
