मोदी से मुकाबले की क्षमता किसी में नहीं : नीतीश

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने पर कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते हुए कोई विकल्प नहीं बचने पर महागठबंधन से अलग होने और भाजपा के साथ मिलकर राजग सरकार बनाने के अपने निर्णय को सही ठहराया तथा इसे बिहार के हित में बताया है।

नीतीश ने भाजपा नीत राजग से जून 2013 में नाता तोड़ लिया था और अब चार साल के बाद फिर से उसके साथ मिलकर सरकार का गठन किया है। उनसे यह पूछे जाने पर कि 2019 में नरेंद्र मोदी को दिल्ली की गद्दी पर काबिज होना चाहिए या नहीं, नीतीश ने कहा कि कोई दूसरा काबिज नहीं हो सकता। मोदी जी का मुकाबला करने की किसी में क्षमता वगैरह अब नहीं है।

पटना में आज करीब एक घंटे तक संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नीतीश ने महागठबंधन से अलग होने के घटनाक्रम और भाजपा का प्रस्ताव स्वीकार करने के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए महागठबंधन से अलग होने के कारणों को लेकर राजद और कांग्रेस को आईना दिखाया।

नीतीश ने कहा कि वह उस समय का संदर्भ था और आज का जो संदर्भ है। महागठबंधन को ये ठीक ढंग से चलाते और ये सारे मुद्दे नहीं आते तो फिर कोई समस्या नहीं थी, पर जब समस्या आ गयी और जो चीज आमने सामने था… भ्रष्टाचार के साथ समझौता करके अपनी पहचान को हम अवरूद्ध कर दें या दूसरी चीज की हम बिहार के हित में फैसला लें।

बिहार की सेवा करें और जो वादा है बिहार के लोगों के प्रति हम उस दिशा में काम करें। आज बिहार के हित में…और हमने इस्तीफे के बाद भी यह पूछे जाने पर कि आगे आप क्या करिएगा, बिहार के हित में फैसला लेंगे। यह बिहार के हित में लिया गया फैसला है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment