AAP ने खड़े किए अमित शाह की संपत्ति को लेकर सवाल…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस की। कांफ्रेंस के दौरान आप के कई बड़े नेता मौजूद रहे। उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर सवाल खड़े किए। आईए जानते है उन्होंने अमित शाह पर किस तरह के सवाल खड़े कर कैसे आरोप लगाए…

आशुतोष

  • राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात मे जब अमित शाह ने संपति का ब्यौरा दिया, तो इसमें मालूम पड़ा कि 300% वृद्धि हुई।
  • अगर कोई ईमानदारी से आगे बढ़े, तो कोई बात नहीं, लेकिन वो खबर कई बड़ी वेबसाइट पर छपी, 3 घंटे में खबर हट गई।
  • सवाल उठता है कि उसे क्यों हटाया गया, ईमानदारी से पैसा कमाने वाले को क्या दिक्कत है।
  • खबर हटाने का कोई कारण नहीं दिया गया।
  • क्या, अमित शाह की संपत्ति गलत ढंग से हटी।
  • हिंदुस्तान में मीडिया स्वतंत्र नहीं है, यह लोकतंत्र के लिए सही बात नहीं है।
  • एक मेल भी वायरल हुई, अगर ये सही है, तो चिंतनीय बात है।
  • अमित शाह को इस पर सामने आकर सफाई देनी चाहिए।
  • मीडिया सरकार के दबाव में काम कर रही है।
  • मोदी और शाह से संबंधित खबर है, तो कोई चूं तक नहीं करता।
  • अमित शाह बताएं कि उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी?
  • मीडिया से निवेदन करते हैं कि सरकार के दबाव में नहीं आएं

सौरभ भारद्वाज

  •  2011 से लगातार हर साल बिजली के दाम बढ़ते थे, आप की सरकार ने दाम नहीं बढ़ने दिए, DERC इसे बढ़ाने का सुझाव देता है।
  • शीला दीक्षित द्वारा DERC में नियुक्त एक सदस्य के जरिए बिजली के दाम बढ़ाएं जाएं
  • आप इसे कतई नहीं होने देंगे
Share Button

Related posts

Leave a Comment