- रानीबाग व्यापार महासंघ
नई दिल्ली (जनमत की पुकार)। पिछले दिनों रानीबाग मार्केट एवं आसपास की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से एक पुलिस—पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। महेन्द्रा पार्क स्थित पंजाबी जायका कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग का आयोजन रानीबाग व्यापार महासंघ द्वारा किया गया। इस दौरान व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ पुलिस महकमें के अधिकारी मौजूद थे।
उक्त मीटिंग के दौरान व्यापारियों ने मार्केट व व्यापारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधिकारी एसीपी राजा बंथिया, एसएचओ प्रवीण अहलावत व अन्य ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी पुलिस वीट ऑफिसर भी मौजूद थे। व्यापारियों ने मुख्य रूप से मार्केट में दुकानदारों द्वारा पटरियां किराये पर देना, बुधबाजार में अवैध रूप से तीन लाईनों में दुकानें लगाना, पुलिस की मिलीभगत से सोमवार को अवैध शब्जी मार्केट लगने के साथ ही संत नगर चौक पर ट्रैफिक की समस्या, सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग, दुकानों में आये दिन होने वाली चोरियों जैसी बातों की जोर—शोर से चर्चा की गई।
समस्या व समाधान की चर्चा के क्रम में प्रतिभावान एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाते हुए पुलिसकर्मियों को एक ओर जहां कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के लिए फटकार लगायी, तो दूसरी ओर समस्याओं के जल्द समाधान का निर्देश भी दिया। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को स्वयं भी सतर्क रहकर कानून के दायरे में व्यापार करने की सलाह दी। उन्होंने व्यापारियों को आने वाले 15 अगस्त के मद्देनजर विशेष सतर्कता अपनाने का भी संदेश दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस तो व्यापारियों एवं मार्केटके लोगाें की रक्षा व सुरक्षा के लिए है ही, हमें स्वयं भी हर लम्हा चौकस रहकर अपराधियों का मनोबल गिराते हुए अपराध कम करने में सहयोगी बनना चाहिए।
इस अवसर पर रानीबाग क्षेत्र के छह एसोसिएशन को मिलाकर बने रानीबाग व्यापार महासंघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, पुलिस अधिकारियों के साथ ही मुख्य रूप से चेयरमैन—निरंजन सिंह चावला, पैट्रन बाबूराम गुप्ता, प्रधान—बनवारीलाल नागपाल, शशिदत्त जेटली, विनेश कुमार पपनेजा, गुरबख्श सिंह, अवतार सिंह नरुला, अशोक आहूजा, अशोक मग्गो, विनोद दहिया, स. जरनैल सिंह, बलदेव खुराना, रमेश सचदेवा, राजेश चोपड़ा, महेन्द्र खट्टर, सुरेश नागपाल, सुनिल दुआ सहित भारी संख्या में स्थानीय दुकानदार मौजूद थे।