नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त पीके गुप्ता ने निगमकर्मियों को हिदायत दी कि जनहित से जुड़े किसी भी काम में कोताही न बरतें। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखें। ऐसा न करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए जनहित के कार्यो में कर्मचारी किसी तरह की देरी या लापरवाही न करें। निगमायुक्त ने यह हिदायत बृहस्पतिवार को कर्मपुरा वार्ड के निरीक्षण के दौरान दी। इस दौरान क्षेत्र की पार्षद सुनीता मिश्रा सहित निगम के कई अधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
मिलन सिनेमा से दौरे की शुरुआत करते हुए आयुक्त पूरे दलबल के साथ बी ब्लॉक स्थित नगर निगम के उस स्कूल के भवन में पहुंचे, जो लंबे अर्से से बंद पड़ा है। पार्षद ने मांग की कि यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र या फिर खेल परिसर का निर्माण करा दिया जाए। पार्षद सुनीता ने उपायुक्त को अवगत कराया कि ज्ञानचंद जोशी पंचकर्मा अस्पताल में उपकरणों की काफी कमी है। दवा भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि मातृ शिशु कल्याण केंद्र में पॉली क्लीनिक डिस्पेंसरी की बहुत आवश्यकता है। पार्षद ने एच ब्लॉक स्थित समुदाय भवन के स्थान पर नया और बड़ा सामुदायिक भवन बनाने की मांग भी आयुक्त के समक्ष रखी। इन सभी पर आयुक्त ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए क्षेत्र के तमाम निगम अधिकारियों को संबंधित योजनाओं की फाइल तीन दिन के अंदर सिविक सेंटर में उनके समक्ष लेकर आने को कहा। आयुक्त ने मौके पर ही भगवान दास पार्क की क्षतिग्रस्त दीवार और पंजाबी बाग के नेकीराम पार्क की हालत तत्काल सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष भारत भूषण मदान, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष नरेश वोहरा, हरिओम महाजन, विजय डोगरा, मनोज स्वामी, प्रेम प्रकाश, कीमती लाल आदि प्रमुख लोग भी मौजूद थे।