जनमत की पुकार ब्यूरो
नई दिल्ली। पिछले दिनों त्रिनगर विधानसभा के शकूरपुर वार्ड में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक जितेंद्र सिंह तोमर व पार्षद अशोक गंगवाल ने शकूरपुर आईख्नब्लॉक सुर्यदेव मंदिर पर छठ घाट के निर्माण कार्य का उद्घाटन जनमत की पुकार के मुख्य संपादक आरके जायसवाल व स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों से नारियल तुड़वाकर किया।
विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले छठ पूजा महोत्सव में आया था और आपलोगों से वायदा किया था कि अगली बार से पक्के घाट व भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसलिए हमने विधायक फंड से 14 लाख 65 हजार की लागत भव्य व सुंदर घाट निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वाचल के लोगों के श्रद्धा के इस पर्व के आयोजन में किसी तरह की कमी न रहे, इसका ध्यान रखते हुए बेहतर करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
इस अवसर पर पूर्वांचलवासियों ने विधायक तोमर व पार्षद गंगवाल को भोजपुरी के शान पगड़ी बांधकर व फूलमालाओं से लाद दिया।
पूर्वांचल के नेता बब्बन यादव ने भोजपुरिया अंदाज में कहा कि जितेन्द्र तोमर असली विकास पुरुष राजनेता हैं। इस दौरान पूर्वांचल महासंघ छठ पूजा समिति के चेयरमैन रामनरेश राय, प्रधान रमेश यादव, पीएन मिश्रा, सुरेश चौरसिया, सुधीर शाह, आरके शुक्ला, देव कुमार यादव व बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग मौजूद थे।