सर्वसुविधा सम्पन्न बनाने के लिए जोर—शोर से कार्य कर रहे दिल्ली सरकार के एक मंत्री

आरके जायसवाल/जनमत की पुकार

नई दिल्ली। शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येन्द्र जैन विकास कार्यों के बल पर यहां की सूरत बदलते में लगे हैं। क्षेत्र के लोगों को सभी तरह की नागरिक सुविधाएं उपलब्ध है। इसके लिए विधायक द्वारा नित नयी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि आज शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में अव्वल साबित हुआ है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, सड़कें, समाज कल्याण सभी क्षेत्रों में यहां बेहतरीन कार्य किये गये हैंं। शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के आम लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत प्रयाप्त सर्वसुविधा सम्पन्न अस्पताल व डिंस्पेंसरी, पठन—पाठन के लिए अच्छे स्कूल—कॉलेज तो आवागमन के लिए साफ व सुंदर सड़कें उपलब्ध हैं। क्षेत्र में पार्कों की स्थिति बेहतर है और यहां स्थित सभी पार्क हरे—भरे व सेहत के लिहाज से अच्छे हैं, जहां समय बिताने के लिए लोगों की खुब भीड़ जुटती है। मौजूदा पार्कों के विकास व उन्हें और अधिक सुविधा युक्त बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है।
इस संदर्भ में विधायक सत्येन्द्र जैन के एक अधिकारी बताते हैं कि विधायक क्षेत्र के चौतरफा विकास हेतू प्रतिबद्ध है। जहां तक पार्कों के विकास की बात है, तो मंत्री व विधायक सत्येन्द्र जैन के प्रयास से क्षेत्र के सभी पार्कों के सौन्दर्यीकरण व उन्हें सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं। विधायक कार्यालय सूत्र के अनुसार रानीबाग झील पार्क में नागरिकों के सुविधा के लिए जिम लगाने की प्रक्रिया पर कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही यहां जिम लगा दिया जाएगा। यहां गौरतलब है कि विधायक के प्रयास से न सिर्फं पार्को में बल्कि लागों के सेहत को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र की सोसाइटियों में भी दिल्ली सरकार द्वारा स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर जिम लगवाये गये हैं।

इसके अलावा वर्तमान की विकास योजनाओं के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में डार्क स्पॉट का चयन कर वहां प्रकाश व्यवस्था के तहत लाइटें लगवायी जाएंगी। जिनमें रानीबाग में कई जगहों को हाईमास्ट लाइटें लगवाने के लिए चुना गया है। पार्कों की स्थिति सुधारने और प्रकाश व्यवस्था करने के साथ ही लोकनिर्माण के क्षेत्र में भी शकूरबस्ती एरिया में खूब कार्य कराये जा रहे हैं। यहां की सड़कों व गलियों को चमकाने के साथ ही फुटपाथ को भी पैदलयात्रियों के अनुकूल बनाया जा रहा है। इस प्रकार रानीबाग संतनगर रोड पर अधूरे पड़े फुटपाथ पर दीपावली के बाद टाइल लगवाने की योजना है। यहां टाइल्स लगने के बाद न सिर्फ पैदल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सड़क की सुंदरता भी बढ़ेगी।

इस प्रकार कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री व शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येन्द्र जैन अपने क्षेत्र के विकास व यहां के नागरिकों की सुविधा के लिए बखूबी कार्यों को अंजाम दे रहे हैंं। यही कारण है कि यहां के आम लोग सुखी व सुविधासम्पन्न है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment