मोदी के खिलाफ एक मंच पर आये माया—अखिलेश—लालू

  • अमृत कुमार/जनमत की पुकार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा पोस्टर रिलीज किया है। ये पोस्टर कई बड़े नेताओं के साथ पेश किया गया है।
इस पोस्टर में पहली बार मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव साथ—साथ नज़र आ रहे हैं। वहीं, बीएसपी ने ये पोस्टर अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट किया है। जिसको कई दिग्गजों ने रिट्वीट भी किया है।
इस पोस्टर में इन दोनों नेताओं के अलावा आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जेडीयू के बागी नेता शरद यादव भी हैं। वहीं, इस पोस्टर में लिखा है कि सामाजिक न्याय के समर्थन में विपक्ष एक हो।
बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में संसद के मॉनसून सत्र में दलितों के मुद्दे पर बोलने से रोकने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बिहार से राज्यसभा भेजने की पेशकश की थी।
याद रहे कि अखिलेश यादव ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा था कि मैंने हमेशा मायावती को एक रिश्ते के तौर पर संबोधित किया है तो लोगों को लग सकता है कि कहीं हम बीएसपी से गठबंधन न कर लें। ऐसे में ये पोस्टर एक नई सियासत का रूप देने को तैयार है। इस पोस्टर को लेकर फिहहाल किसी का बय़ान नहीं आया है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment