नई दिल्ली। बवाना विधानसभा क्षेत्र में समुदाय विशेष के लिए लगाए गए पोस्टर की वजह से विवादों में घिरी आम आदमी पार्टी (आप) इसे अपने खिलाफ साजिश बता रही है। वहीं, ‘आप’ के पूर्व नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण इसे ‘आप’ की सोची-समझी हरकत करार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने गलत काम को झूठा बताना ‘आप’ की पुरानी आदत है।
मंगलवार सुबह प्रशांत भूषण ने विवादित पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आप’ ने सांप्रदायिकता की लाइन पर चलते हुए वोट पाने के मकसद से बवाना में पोस्टर लगवाए। जब उसकी हरकत पकड़ी गई, तो उसे जालसाजी करार देने लगी। ‘आप’ पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी है। क्या यही बदलाव की राजनीति है?
गौरतलब है कि 21 अगस्त को बवाना में एक समुदाय विशेष को संदेश देते हुए कुछ पोस्टर लगाए गए थे। इसमें इमरान हुसैन के नाम से ‘आप’ को वोट देने की अपील की गई है। भाजपा ने इसके खिलाफ दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी और उपराज्यपाल से शिकायत की है।