पाक के आतंक से लड़ने के प्रयासों पर गौर करे वैश्विक समुदाय : चीन

बीजिंग। चीन ने आतंकवाद के आका के तौर पर घिर चुके पड़ोसी देश पाकिस्तान की जमकर पैरवी की है। चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि वह पाकिस्तान के आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों पर गौर करे।

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के पाकिस्तान के सुरक्षित पनाहगाहों को और बर्दाश्त न करने के बयान पर गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि बहुत सालों से पाकिस्तान सकारात्मक प्रयास कर रहा है। साथ ही आतंकवाद को रोकने के मोर्चे पर कई बलिदान भी दिए हैं।

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने विश्व शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अहम भूमिका निभाई है। हम मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के इन प्रयासों को मान्यता देनी चाहिए। गेंग ने कहा कि चीन आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपना समर्थन देता है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment