‘राजनीति को भ्रष्टाचार मुक्त बना रही है AAP, सामने आ रहे हैं कुछ व्यवधान’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पीतमपुरा में स्थित स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश की राजनीति भ्रष्ट हो चुकी है। ‘आप’ ही ऐसी पार्टी है जो राजनीति से भ्रष्टाचार को साफ करने का काम कर रही है।

सीएम ने कहा कि हम भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चल रहे हैं और इसका परिणाम भी आने लगा है। हमारी सच्चाई, तपस्या और मेहनत के बल पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी के क्षेत्र में बदलाव दिख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दिल्ली में बदलाव आएगा।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि राजनीति में ईमानदारी कायम करने के क्रम में कुछ व्यवधान आ रहे हैं, मगर हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अस्तित्व में आने के बाद से ‘आप’ का एक ही लक्ष्य है कि हम राजनीति में ईमानदारी के अलग मानक स्थापित करें।

Share Button

Related posts

Leave a Comment