नई दिल्ली। समयपुर बादली इलाके में सिर काटकर हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने युवक के सिर को बरामद कर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। आरोपियों में से एक की बहन व दूसरे की पत्नी के साथ मृतक जावेद के संबंध थे। आरोपियों के बार-बार समझाने के बाद भी वह संबंध समाप्त करने को राजी नहीं था। यही कारण था कि आरोपियों ने उसकी नृशंस हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत (18), राहुल (21) व गुलाब (23) के रूप में हुई है। इनके अलावा वारदात में मुनमुन व शंभू भी शामिल थे।
रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया कि सोमवार को समयपुर बादली इलाके में युवक की सिर कटा शव मिला था। उसकी पहचान जीवन पार्क निवासी जावेद के रूप में हुई। मौके से युवक का सिर गायब था। जांच के दौरान पता चला कि रविवार की शाम उसे फोन कर घर से बुलाया गया था। इसके आधार पर जांच की दिशा आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि जावेद रविवार की रात मुनमुन व रंजीत के साथ देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर रंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में उसने पुलिस को बरगलाया, फिर हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए सारी कहानी बता दी। रंजीत ने बताया कि हत्या में मुनमुन, राहुल, गुलाब और शम्भू शामिल हैं। पुलिस राहुल और गुलाब को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जावेद को पहले कई बार समझाया गया था। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। ऐसे में रंजीत व मुनमुन ने मिलकर उसकी हत्या की योजना तैयार कर इसमें तीन अन्य दोस्तों को भी शामिल कर लिया।
योजना के तहत जावेद को शराब पीने के लिए बुलाया गया। नशे में धुत होने पर खेत में ले जाकर धारदार हथियार से सिर काट कर हत्या कर दी और सिर को घटना स्थल से कुछ दूर खेत में फेंक दिया था।
परिवार को ढांढस बंधाता रहा आरोपी
वारदात में शामिल सभी आरोपी जीवन पार्क इलाके के रहने वाले हैं। इनमें रंजीत घटना के बाद मौके पर भी गया था और पीड़ित के परिजनों को ढांढस भी बंधाता रहा था। वे पुलिस की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए थे और इसके बारे में अपने अन्य दोस्तों को भी जानकारी देते रहते थे।