महाराजा अग्रेसन को पढ़ने और समझने की जरूरत : हर्षवर्धन

नई दिल्ली। महाराजा अग्रेसन बुद्धिमता के धनी रहे हैं। उनकी मूर्ति और स्टैंप की आवश्यकता नहीं है बल्कि उन्हें गहराई से पढ़ने और समझने की जरूरत है ताकि उनके अनुरूप जीवन जीया जा सके । ये बातें केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराज अग्रेसन की स्टैंप जारी करने के दौरान एक कार्यक्रम में कहीं। कांस्टीट्यूशन क्लब में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों के मन में इस तरह के कार्य करने के बहुत सारे विचार आते है, लेकिन उन्हें पूरा करना बड़ी चुनौती होती है। महाराज अग्रेसन का वंशज होने का सौभाग्य हम सब को मिला है। साथ ही वे वैश्य समाज के ही नहीं बल्कि पूरे देश के महापुरुष हैं। बता दें कि कुछ समय पहले मालदीव ने महाराजा अग्रेसन को लेकर स्टैंप जारी किया था। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन के मुताबिक उनके विचारों का जन प्रचार हो, उसके लिए यह स्टैंप जारी की गई है ताकि लोग उनके बारे में जान सकें।

Share Button

Related posts

Leave a Comment