रानीबाग में उपराज्यपाल के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण जारी, लगता है घंटो जाम

नयी दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित सड़कों से अतिक्रमण हटाने की समयबद्ध कार्य योजना लागू करने का लोकनिर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ अतिक्रमण को लेकर हुयी उच्चस्तरीय बैठक में अतिक्रमण हटाने के दौरान वीडियोग्राफी भी कराने और पुनः अतिक्रमण को रोकने के लिए मानक तय करने का निर्देश दिया था। मगर महेन्द्रा पार्क चौक, रानीबाग, संतनगर रोड पर दुकानदारों द्वारा प्रशासन के मिलीभग से अतिक्रमण जारी है।

बिकानेर कार्नर द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण की तस्वीर

महेन्द्रा पार्क चौक पर बिकानेर कार्नर वाला तथा लाल वालाज़ ने पुरा फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है जिससे मुसाफिरों को काफी दिक्कत हो रही है। ऊपर से बैट्री रिक्शा के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। बिकानेर कार्नर वाला ने अपने दुकान के सामने वाले सर्विस रोड पर किराये पर मोमोज और सोया चाप वाले को बिठा रखा है।

शिल्पा क्रिएशन द्वारा अतिक्रमण की तस्वीर

वहीं हम संतनगर रोड की तरफ बढ़ें तो बत्रा सेलेक्शन, शिल्पी क्रिएशन वाले के रोड पर सामान फैलाकर बेचने की वजह से घंटो जाम लगा रहता है। सूत्रों की मानें तो वे प्रशासन को मोटी मंथली देकर रोड पर अपना सामान बेच रहे हैं इनपर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। संतनगर चौक पर चड़ढ़ा हैंडलूम व आटा वाले ने तो सड़क को ही अपना दुकान बना लिया है। बात करने पर बताते हैं कि एमसीडी व प्रशासन के बड़े अधिकारी वो अपना आटा खिलाते हैंं इसलिए इनपर कार्रवाई नहीं हो सकती।

बत्रा सेलेक्शन द्वारा अतिक्रमण की तस्वीर
Share Button

Related posts

Leave a Comment