नई दिल्ली। केंद्र सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से सजग है। स्वस्थ व्यक्ति के पास उसका अच्छा स्वास्थ्य ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही स्वच्छता अभियान से लेकर हर घर में शौचालय जैसे अहम मुद्दों को प्रधानमंत्री ने बड़ी गंभीरता से लिया और योग को दुनिया में पहुंचा दिया है। योग के मामले में आज दुनिया भारत का अनुसरण कर रही है। विश्व योग दिवस मनाया जाने लगा है। यह बातें केन्द्रीय मंत्री व चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कोहाट एन्क्लेव एवं लोकविहार के पार्को में ओपन जिम के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने लोगों से इन जिमों का बेहतर इस्तेमाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी हरसंभव कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा पार्को में इस तरह के ओपन जिम बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए वह सदैव तत्पर हैं। केंद्र सरकार की नोटबंदी और जीएसटी की चर्चा करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कठोर निर्णय ले रहे हैं वैसे ही प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को लेकर कठोर निर्णय लेने होंगे, उन्हें आलस त्यागना होगा। आज लिए गए कठोर निर्णय कुछ समय के लिए भले ही परेशानी का कारण लगें, लोगों को अजीब लगें लेकिन यही कठोर निर्णय ही भविष्य में सुखद नतीजे देते हैं।
कोहाट वार्ड की पार्षद मीनाक्षी बेनिवाल ने डॉ. हर्षबर्धन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रविन्द्र बेनीवाल, संजीव शर्मा, विरेन्द्र गोयल, महेश अवाना, रमेश डबास, अजय (रवि) हंस, मीरा अग्रवाल, तिलकराम गुप्ता, विनय जेटली, रोहित सेठ, अरुण मदान, कंवल गांधी, विनोद मल्होत्रा, महेन्द्र खट्टर, आनंद जैन, राघव कौशिक, जयपाल भड़ाना, लीलाराम सैनी, सुरजनारायण गुप्ता, पेरूमल सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय आरडब्ल्यू के पदाधिकारीगण मौजूद थे।